द्वारा abhishek |

सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में आज सबसे बड़ा नाम फेसबुक है, मार्च २०१४ को फेसबुक की अधिकारिक घोषणा के अनुसार भारत में फेसबुक के १० करोड़ से ज्यादा सक्रीय उपभोगता हैं जो की फेसबुक का प्रयोग कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल एवं अन्य माध्यमो से करते हैं | आज के कंप्यूटर युग में सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है, करीब करीब रोज़ ही फेसबुक से जुडी घटनाये चर्चा में आ जाती हैं आईये जानते है कुछ तरीके जिनसे आप फेसबुक पर सुरक्षित रह सकते है

  • अपनी लॉग इन से सम्बंधित जानकारी किसी को न दे चाहे वे आपके कितने ही करीबी क्यों न हों|
  • फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल डिवाइस पर अधिकृत एप्लीकेशन का प्रयोग करें, अगर कंप्यूटर से इस्तेमाल कर रहे हो तो https://www.facebook.com पर ही लॉग इन करे |
  • फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड नियमित रूप से बदलें
  • फेसबुक अकाउंट के साथ साथ अपने प्राथमिक ईमेल अकाउंट की सुरक्षा का ध्यान दें|
  • अगर आप कंप्यूटर पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहें हैं तो लॉगआउट करना न भूलें |
  • अगर आप मोबाइल पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहें हैं तो मोबाइल को लॉक करना न भूलें |
  • कंप्यूटर पर इन्टरनेट ब्राउज़र और मोबाइल पर एप्लीकेशन हमेशा अपडेट रखें |
  • अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो फेसबुक पर कोड जनरेटर का जरूर इस्तेमाल करें
  • फेसबुक के सुरक्षा सेटिंग्स से विश्वसनीय संपर्क जरूर जोड़ ले |
  • अगर आप गलती से किसी कंप्यूटर से फेसबुक से लॉगआउट करना भूल गए तो तुरंत  सुरक्षा सेटिंग्स में जाकर उसे लॉगआउट कर दीजिये |
  • फेसबुक पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले प्राइवेसी सेटिंग्स की जाच करलेना अच्छा रहता है |
  • डिफ़ॉल्ट प्राइवेसी सेटिंग जरूर करले जिससे आपके द्वारा किये गए पोस्ट केवल उन्हें दिखे जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं
  • आप अगर चाहे की आपको कोई फेसबुक पर ना ढूँढ सके तो इससे सम्बंधित सेटिंग्स भी आप कर सकते हैं
  • अगर आपको कोई टैग करे तो उसे जरूर जाँच ले
  • फ्रेंड रिक्वेस्ट को जचने के पश्चात् की स्वीकार करें

मुझे उम्मीद है की अगर आप ऊपर दिए हुए बिन्दुओ पर गौर करेंगे तो आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रहेगा |

~ अभिषेक नागर

5 जून 2014 को अमर उजाला के अखिल भारतीय संस्करणॊ में प्रकाशित